अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर के बॉडी बिल्डर बबलू रावत ने इतिहास रच दिया है। सिक्किम के गंगटोक में सम्पन्न हुई फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बबलू ने कांस्य पद जीता है।
अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि बबलू रावत अजमेर के पहले बॉडी बिल्डर है, जिन्होंने सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यादव ने बताया कि बबलू पूर्व में मिस्टर अजमेर, मिस्टर राजस्थान और हाल ही में कोटा में सम्पन्न हुई सीनियर मिस्टर राजस्थान 2022 में मोस्ट इम्प्रूवड बॉडी बिल्डर का खिताब हासिल कर चुका है।
इन उपलब्धियों के लिए राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने लाडपूरा गांव निवासी बबलू रावत को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ