Ticker

6/recent/ticker-posts

मादक द्रव्यों का उपयोग घटाने के लिए जागरूकता रथ किया रवाना


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नशे के विरुद्ध भारत सरकार की मादक द्रव्यों का उपयोग घटाने के लिए अभियान (एनएपीडीडीआर योजना) के तहत अजमेर जिले में मंगलवार से अभियान प्रारम्भ किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल कुमार चौबीसा ने बताया कि मादक द्रव्यों का उपयोग घटाने के लिए जनजागृति अभियान के अन्तर्गत जनजागरुकता रथ को जिला कलेक्टर अंशदीप ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। नशे के कुप्रभावों और उससे बचने के संदेशो से सज्जलित यह रथ जिले में सात दिनों तक अजमेर, पुष्कर एवं किशनगढ़ जाएगा। नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्ति अवैध शराब के धंधे को छोड़ कर नवजीवन योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को सुखी और समृद्ध कर सकते है। विभाग ने स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अजमेर जिले में सर्वे करवाया है। इसमें  चयनित व्यक्तियों को नवजीवन योजना के अन्र्तगत विभिन्न प्रशिक्षण अप्रेल माह में प्रदान किया जाएगा। इस अभियान में जागरुकता रथ, नुक्कड नाटक, नशा मुक्ति कार्यशाला, होर्डिग्स और स्कूली प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह, अम्बालाल, प्रकाश, गोपाल, अपना थियेटर से राजेन्द्र सिंह, प्रियेश प्रधान, जुम्मा खान, सुनील, योगेश, शब्बीर, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ