Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद में सिन्धी भाषी निदेशक और अकादमी में अध्यक्ष हो नियुक्त, सीएम और पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद में सिन्धी भाषी निदेशक और अकादमी में अध्यक्ष हो नियुक्त, सीएम और पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। सिंधी युवा संघ के संस्थापक श्याम लालवानी ने बताया सकल सिन्धी समाज द्वारा सोमवार को केंद्र व राज्य सरकार को सिन्धी समुदाय से जुड़े मुद्दों पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, जिसके लिए समाज के लोग डाक बंगले पर एकत्रित होकर समूह के रूप में कलेक्टर ऑफिस पहुचें।

सोमवार को सिन्धी समाज के युवाओ के नेतृतव में अनेक संगठनो के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिलाधीश सिटी राजेन्द्र अग्रवाल को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय भाषा विकास परिषद के निदेशक के पद पर सिन्धी भाषा के विशेषज्ञ को नियुक्त करने की मांग और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर करके राजस्थान सिन्धी अकादमी के पद पर शीध्र अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की गई। सिन्धी युवा संगठन के श्याम लालवानी, नितेश खेमचन्दानी और हितेष मंगलानी ने बताया कि सिन्धी लिपि भाषा संस्कृति और सभ्यता के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा गठित दोनो संगठनो के द्वारा सिन्धी भाष सभ्यता और संस्कृति के विकास के कार्य नहीं होने से सिन्धी समाज के लोगो में रोष व्याप्त है। इसलिए इनके माध्यम से होने वाली गतिविधियो को शीध्र प्रभाव से सिन्धी भाषी विशेषज्ञो के माध्यम से प्रारम्भ किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में अशोक दुल्हानी मामा, रमेश लालवानी, कंवल प्रकाश किशनानी, सुनील मोतियानी, अक्षय खत्री, रमेश टिलवानी, गिरीश नानवानी, जयकिशन लख्यानी, हरि राम कोडनानी, अश्वनी शास्त्री, दौलत खेमानी, नीरज नन्दा, नरेश सोनी, अमित हेमनानी, राजेश गिदवानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, राकेश सैनानी, सन्नी केवलरामानी, दिलीप दरयानी, मोहन टिलवानी, वासुदेव सोनी, ऋषि मंगलानी, राकेश आसनानी, सागर खुशलानी, राजेश पारवानी, अशोक कुमार, दीपा पारवानी सहित समाज के अनेक अन्य ने डाक बंगले से रैली के रूप में नारे  हम हमारा हक मांगते नही किसी से भीख मांगते, हमारी मांगे पूरी करो, सिन्धी समाज जिन्दाबाद आदि लगाते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ