अजमेर (AJMER MUSKAN)। शकुंतला टेलर को भामाशाह प्रेरक के रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर बी.एस. मीणा एवं सरपंच एवं विद्यालय साथियों के द्वारा भामाशाह प्रेरक एवं कोरोना वॉरियर्स का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर मंच पर सम्मानित किया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोगियों का नाडा किशनगढ़ अजमेर में वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शैक्षिक स्तर मे प्रथम व द्वितीय स्थान वाले एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया तथा विद्यालय में भामाशाह को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित गया। इस अवसर पर अभिषेक शोभावत, रमेश चन्द शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा को विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक बी .एस. मीणा, रामकेश मीणा, खेमराज मीणा एवं ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी के सरपंच लाडा देवी एवं समाजसेवी मिश्री नाथ जोगी उपस्थित रहे साथ ही पी.ई ई.ओ.अनिल कंथारिया, भोलाराम, भावना यादव, रोशन लाल, अभिषेक शोभावत, मधुबाला पाटोदिया, पुष्पा वर्मा, शशि कला पारीक, शकुंतला टेलर, किरण वेद, रेखा चौधरी, रमेश चंद शर्मा के साथ ही एस.डी.एम.सी एवं एस.एम.सी के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान पारस कंवर द्वारा सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ