Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम वैशाली नगर के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा बाहर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम वैशाली नगर की प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी यादव ने बताया कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा थे। मेहरा ने महात्मा गांधी स्कूलों को समाज में बड़ा परिवर्तन लाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के आरम्भ होने से गरीब वर्ग के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार के समारोह से विद्यार्थी की प्रतिभा बाहर निकलकर सबके सामने आ पाएगी।

यादव ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा धर्मेंद्र जाटव ने की। इस दौरान विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के पूर्व अध्यापक स्वर्गीय श्री पवन मल्होत्रा की स्मृति में उनके पिता श्री मनमोहन मलहोत्रा द्वारा कक्षा दसवीं के गणित विषय में प्रथम 3 छात्रों को रजत पदक व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में प्रतिभावन विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन कामिनी अग्रवाल एवं रचना भार्गव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ