Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : घनश्याम भगत ठारवानी दुबई में सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज दुबई द्वारा सिंधी सेरेमनी हाल बर दुबई में आयोजित सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधी संगीत समिति अजमेर के महासचिव दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार लोक गायक घनश्याम ठारवाणी भगत को कला, साहित्य व संस्कृति के प्रति उनके योगदान के लिए कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अप्रवासी भारतीय वासु श्रॉफ द्वारा शॉल ओढ़ाकर, अजरक व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जय अंबे ग्रुप दुबई के नरेंद्र मुलानी, दीपक सजनानी, परसराम मुलानी, तोलाराम, सिंधी संगत अंतरष्ट्रीय सेवा संस्थान की आशा चांद, कॉसमॉस ग्रुप के राम बक्षानी, विशाल आहूजा आदि सभी उपस्थित रहे। घनश्याम भगत द्वारा प्रवासी भारतीय युवाओं को मातृभाषा के प्रति रुचि जागृत करने हेतु सिंधी संतो, महानुभावों, शहीदों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिसके अंतर्गत सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल की स्तुति की गई। अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष  के बारे में जानकारी के साथ-साथ सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन के संपूर्ण परिवार द्वारा देश पर न्योछावर होने की जानकारी भी समाज को प्रदान की गई l 

सिंधी समाज महासमिति द्वारा भी गत 25 मार्च को घनश्याम भगत को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सिंधु रत्न अवार्ड प्रदान किया गया था। सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष रमेश चेलानी ने बताया कि आगामी 31 मार्च को राजस्थान सिंधी अकादमी राजस्थान सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान जयपुर द्वारा कला व संस्कृति के प्रचार पसार हेतु घनश्याम ठारवानी भगत को अकादमी संकुल जयपुर में राज्य स्तरीय संस्कृति संवर्धन सम्मान प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ