Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विकास प्राधिकरण : बनवाए जा सकते है पट्टे, लगातार जारी है प्रक्रिया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सरकार द्वारा आमजन को लाभान्वित करने की मंशा को अजमेर विकास प्राधिकरण चरितार्थ कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा लगातार पट्टे बनाने के प्रक्रिया को जारी रखकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत पट्टे वितरित किए गए थे। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा भी पट्टे बनाए जाकर बांटे गए। वर्तमान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर स्थगित है। प्राधिकरण आमजन के लाभ ध्यान में रखते हुए रोजाना पट्टे बना रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर स्थगित होने एवं कोरोना महामारी के बावजूद पिछले 2 महीने में प्राधिकरण द्वारा 650 से अधिक पट्टे बनाकर वितरित किए गए हैं। इस प्रकार गत 5 महीनों में अब तक 3252 पट्टे बनाए गए। पिछली बार प्रशासन शहरों के संग अभियान में लगभग 3000 पट्टे डेढ़ साल की समयावधि में बांटे गए थे। इस बार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्राधिकरण द्वारा 3252 पट्टे मात्र 5 माह के अंतराल में बना करके वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा नाम हस्तांतरण के 1216 प्रकरण, भूखंडों के विभाजन का एक प्रकरण, खाँचा भूमि के 4 प्रकरण और लीज के 3219 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।

एडीए सचिव ने बताया कि पट्टे बनवाने के इच्छुक व्यक्ति अजमेर विकास प्राधिकरण में पट्टे बनाने के लिए प्रार्थना पत्र जमा करा सकते हैं। अब तक प्राधिकरण में पट्टों के 3734 प्रार्थना पत्र जमा हो चुके हैं। इनमें से 3252 पट्टे बनाकर के वितरित किए जा चुके हैं। लगभग 100 पट्टे बनाए जाने की प्रक्रिया में है। संबंधित व्यक्तियों को डिमांड नोट जारी कर दिया गया है। डिमांड राशि जमा कराते ही उनके भी पट्टे जारी कर दिए जाएंगे। आमजन से भी अपील की जाती है कि पट्टे बनाने के लिए अपने प्रार्थना पत्र अजमेर विकास प्राधिकरण में जमा करा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए पट्टा अभियान प्रशासन शहरों के संग में प्रारंभ किया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ