अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को एक अप्रेल से 7.50 रूपए प्रति फैट के अनुसार भाव प्रदान कर आर्थिक स्वावलम्बी बनाया जाएगा। इससे पशुपालकों को दूध के दाम लगभग 49 रूपये प्रति लीटर तक मिलेगा।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में 2 रूपये की जगह 5 रूपए की राशि की गई है । यह दर अप्रैल से लागू की जा रही है। प्रति लीटर 5 रूपये सम्बल राशि प्रदान करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है। डेयरी में प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध की आवक के हिसाब से अब पशुपालको को प्रतिदिन 12 लाख व प्रतिमाह 3 करोड़ 50 लाख का अधिक भुगतान किया जाएगा। आगामी 6 माह की अवधि में पशुपालकों को 21 करोड़ 60 लाख रूपए का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को एक अप्रेल से 7.50 रूपए प्रति फैट के अनुसार भाव प्रदान किया जाएगा। इससे पशुपालकों को फैट के अनुसार दूध के दाम लगभग 49 रूपये प्रति लीटर तक मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के पशुपालकों को सूडान घास एवं नेपियर घास के बीज निर्धारित दर से आधी दर पर वितरण किए जाएंगे। इससे पशुपालकों को निकट भविष्य में गुणवत्तायुक्त हरा चारा मिलेगा। किसानों को एनबी हाइब्रिड इजराइल की नेपियर घास पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिलवाया जाएगा। इससे किसान एवं पशुपालक इसको उगाकर कम कीमत व कम मेहनत में पशुओं का आहार तैयार कर सकेंगे। इससे पशुपालकों को आर्थिक सम्बल मिलेगा।
उन्होंने बताया कि डेयरी के कर्मचारी व बाहर से आने वाले आगंतुकों व अन्य के खानपान की बेहतर सुविधा डेयरी परिसर में मिले, इसके लिए जल्द ही केन्टीन की शुरूआत की जाएगी। इसमें रियायती दर पर भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डेयरी के सदस्यों के लिए आरसीडीएफ, डेयरी संघ के सहयोग से सालाना 32 रूपये की प्रीमियम में 5 लाख राशि का बीमा किया जा रहा है। आगामी 26 मार्च को डेयरी संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बूथ एजेंट, उपभोक्ता आदि के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
चौधरी ने पशुपालकों से अपील की कि पशुपालक दूध प्राईवेट डेयरी के बजाय सरस सहकारी डेयरी में दे। इससे पशुपालक सहकारी क्षेत्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। अजमेर डेयरी द्वारा पशु खरीद के लिए एक सम्मेलन अजमेर में आयोजित किया जाएगा। इससे 30 हजार किसानों को इस योजना में लाभान्वित होंगे।
अजमेर डेयरी के प्रबन्ध निदेशक उमेश चन्द्र व्यास ने बताया कि सरस डेयरी द्वारा निर्मित व्हाइट बटर की मांग अब तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, बिहार व गुजरात में भी बढ़ने लगी है। इन राज्यों की सहकारी डेयरी के अधिकारी नये प्लांट की विजिट करने के लिए भी आने लगे है। यह अजमेर के लिए भी गौरव की बात है।
0 टिप्पणियाँ