Ticker

6/recent/ticker-posts

यूक्रेन में अजमेर के छात्रों को एडवाइजरी की पालना की सलाह


सम्पर्क एवं समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त, नियंत्रण कक्ष स्थापित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करने की सलाह दी गई है। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि यूक्रेन में अजमेर जिले के फंसे हुए छात्रों को सकुशल घर जाने के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत हैं एवं जिले के छात्रों एवं उनके परिजनों से विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास के एडवाइजरी की पालना करने की सलाह दी गई है।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों एवं उनके परिजनों से समन्वय एवं संवाद के लिए जिले के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। विद्यार्थी एवं अभिभावक इसके दूरभाष नंबर 0145-262 8932 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान फाउंडेशन के दूरभाष नंबर 0141-2229091, 2229111 तथा मोबाइल नंबर $91 8306009838 पर भी संपर्क किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा दिल्ली एवं मुंबई में भी अधिकारी इस उद्देश्य के लिए तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के लगातार सम्पर्क में हैं तथा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की वहां से सुरक्षित एवं शीघ्र निकासी के लिये यूक्रेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस और रोमानिया के जरिए प्रयास चल रहे हैं। इन देशों में स्थित दूतावासों के माध्यम से भारतीय छात्र-छात्राओं से निरंतर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की सकुशल एवं सुरक्षित वतन वापसी सभी की सर्वोत्तम प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कीव और खारकीव में रह रहे कुछ भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने वहां की परिस्थितियों की जानकारी ली एवं उनकी हौसला अफजाई करते हुए सकुशल वतन वापसी की दिशा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

यूक्रेन में युद्ध की विषम परिस्थितियों में भारत सरकार भारतीय दूतावासों के माध्यम से वहां फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित एवं सकुशल वापसी की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

भारतीय स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे दूतावासों के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें संबल मिल सके तथा दूतावासों की एडवायजरी की पालना करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ