Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के आंदोलन में सिंधी संतो कि भूमिका पर आधारित नाटक रविवार को सिंधु महल में


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर, अखिल भारतीय सिंधी बोली एवं साहित् सभा, नई दिल्ली, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी व सिंधी कल्चरल सोसायटी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 27 को शाम 7 बजे, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु महल में  सिंधी नाटक आजादीअ जे आंदोलन में सिंधी संतनि जो योगदान (आजादी के आंदोलन में सिंधी संतो का योगदान) आयोजित किया जाएगा। 

सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैया लाल टेवानी ने बताया कि  सिंधी संतों का योगदान स्वतंत्रता संग्राम में बहुत रहा रहा है,  खास तौर पर सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का, जिनके असंख्य अनुयायी थे. स्वामी टेऊँ राम की विविध एवं अद्धभुत लीलाओं के माध्यम से यह नाटक जयपुर की संस्था ज्योति कला संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश सिंधु के निर्देशन में गीत संगीत और नृत्यों के माध्यम से आजादी के आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका का विशेष रूप से मंचन किया जाएगा.  साथ ही  अन्य सिंधी संतो के योगदान पर भी नाटक की प्रस्तुति दी  जाएगी।

इस प्रस्तुति के दौरान "कपिल शर्मा कॉमेडी शो" में हिस्सा ले चुके कवि संजय झाला, सचिव, राजस्थान सिंधी अकादमी, शंभू जयसिंघानी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय सिंधी बोली एवं साहित्य सभा, नई दिल्ली, विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इस आयोजन के संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ