Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में देखने को मिली सिंधियत और सिन्धी समाज के रीति रिवाज की झलक


जवाहर रंग मंच पर सिंधु सखा संगम संस्थान के मुम्बई के 18 कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति 


अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
सिन्धू नगर मुम्बई की सिन्धू सखा संगम संस्था के 18 कलाकारो के द्वारा सोमवार को जवाहर रंगमंच में सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में सिन्धी संगीत संगीत के कार्यक्रम के माध्यम से सिंधियत की झलक और सिन्धी भाषी लोगो के द्वारा सिन्ध से अपनाये जाने वाले परम्परागत रीति रिवाजों संस्कारों को साकार प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।


सिन्धी संगीत समिति के संरक्षक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने सिन्धी समाज के उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजनो को करने का समिति का उद्देश्य सिन्धी समाज की युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों शहीदो, महापुरुषों और संतों के संदेश को पहुंचाना और इस के सम्बंध में एक दूसरे को सिन्धी सभ्यता एवं संस्कृति की जानकारी प्रदान करना हैं। समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी और कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने बताया कि कार्यक्रम में सिन्धी समाज के रीति रिवाजो और शहीदो देश भक्तो के जीवन पर प्रस्तुति दी गई जो कि अत्यन्त सराहनीय कार्य है। 


समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मुम्बई के 18 सदस्यीय कलाकारो जूली तेजवानी, जयश्री थावानी, जय हीरो, लवीन तेजवानी, उर्जा तेजवानी, मोहित खत्री, भारती खत्री, दिनेश रोहिडा, नेहा भाटी थावानी, गौरव पारवानी, हीरो पारवानी, राजेश, तनिष्क, हीरो, गुलशन माखीजा, वर्षा अम्बवानी, राकेश कारडा, भीष्म रामनानी और निशा सचदेव के दल द्वारा जवाहर रंगमंच पर सिन्ध के महान सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर आधारित सिन्धी नाटक की प्रस्तुति सिन्धयत जी खुश्बू, भगत, छेज, सिन्धी लाडा, सिन्धी जाल मुरस जी नोक झोक, झूलेलाल के साथ साथ सिन्धी समुदाय के पूर्वजो के द्वारा सिन्ध से आज तक रहन सहन के तरीके और रीति रिवाजो पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिन्धी संगीत समिति के मुख्य संरक्षक विधायक वासुदेव देवनानी, गोविन्द खटवानी, सुरेश सिंधी, डोलन राही, माहेश्वरी गोस्वामी, एमटी वाधवानी एवं अन्य अतिथियो का मनोहर मोटवानी, रमेश चेलानी, भगवान वरलानी, अशोक मंगलानी, घनश्याम भगत, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, रमेश लालवानी, महेश विजरानी, किशोर विधानी, राजेश झुरानी, गोविन्द जैनानी, नानक गजवानी, गिरीश लालवानी आदि ने माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों और संत मंडल द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया गया। जवाहर रंगमंच में सिन्धी समाज के लोगो द्वारा नाचकर झूमकर खुशी का इजहार भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ