Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्कर आनन्द कुटीर में आयुष आरोग्य वन गौ शाला की ओर से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 20 से


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। गुरू कृपा लोके सेवा संस्थान पंजीकृत के आयुष आरोग्य वन गौ शाला पुष्कर के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की आगामी 20 मार्च से पुष्कर स्थित आनन्द कुटीर आश्रम में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा।

गुरूकृपा लोक सेवा संस्थान के मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी और कुंज शर्मा ने बताया कि कथावाचक सावनपुरी महाराज के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन का समय दोपहर एक बजे से सांयकाल 4 बजे तक होगा।उपरोक्त कथा के साथ गौ माता की कथा का भी आयोजन किया जायेगा। गुरू कृपा लोके सेवा संस्थान के आयुष आरोग्य वन गौ शाला के तत्वावधान में आयोजित कथा का शुभारंभ 20 मार्च को प्रातः 10 बजे वराह घाट से प्रारम्भ होकर श्री आनन्द कुटीर तक आयोजन होगा जिसमें कथावाचक महंत सावपुरी महाराज, बाबाश्रीजी, सनत मुक्तानन्द निर्माेही, डॉ.भागीरथ, सुरेश मंगल, कमलेश लोकवानी, कुज शर्मा, रमेश लालवानी सहित अन्य के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन एवं नेतृतव किया जायेगा। कलश यात्रा में सम्मलित होने के लिए आयोजक मंडल के पदाधिकारियो से संपर्क करके पूर्व में पंजीकरण करवाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ