अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल प्रशासन द्वारा नैनी जं.- प्रयागराज छिवकी तीसरी लाइन और डीएफसी लाइन के न्यू करछना स्टेशन से जोड़ने के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा जो इस प्रकार है : -
ट्रेन रद्द
1. गाड़ी संख्या 12396 अजमेर से रेजेंद्रनगर टर्मिनल (साप्ताहिक) 4 मार्च तथा 11 मार्च को रद्द
2. गाड़ी संख्या 12395 अजमेर से रेजेंद्रनगर टर्मिनल (साप्ताहिक) 9 मार्च को रद्द
3. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर से सियालदह(प्रतिदिन)13 मार्च तक रद्द
4. 12987 सियालदह से अजमेर (प्रतिदिन) 14 मार्च तक रद्द
0 टिप्पणियाँ