Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 02 दिन अजमेर-आगरा कैंट-अजमेर के मध्य होगी संचालित

पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट-राजा की मंडी स्टेशनो के मध्य पुल पर स्टील गर्डर बदलने के कार्य के कारण पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

आगरा फोर्ट के स्थान पर आगरा कैंट से संचालन

1. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा 4 मार्च एवं 06 मार्च को (02 ट्रिप) आगरा कैंट तक संचालित होगी, यह रेलसेवा आगरा कैंट स्टेशन पर 12.15 बजे आगमन करेगी।

2. गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 4 मार्च एवं 6 मार्च को (02 ट्रिप) आगरा कैंट से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा आगरा कैंट स्टेशन से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेल सेवाऐं

1. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा जो अजमेर से 3 मार्च को प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ