Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : 4 फर्मों से लिए नमूने, होगी जांच


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरूवार को 4 फर्मों पर जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरूवार को 4 फर्मों पर कार्यवाही हुई। महावीर मिष्ठान भण्डार मेयो लिंक रोड धोलाभाटा से पनीर, जय शिव शंकर बेकर्स एण्ड कन्फेकशनरी मेयो लिंक रोड़ धोलाभाटा से रिफाईण्ड सोयाबीन तेल, राधा सर्वेश्वर स्वीट्स राजपूतोें का मौहल्ला गनाहेडा पुष्कर से मिक्सड दूध और मावा, कन्हैया स्वीट्स एण्ड नमकीन गनाहेडा पुष्कर से मावा और रसगुल्ला के कुल 6 नमूनें जाँच हेतु लिए गए। नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अजमेर को भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में प्रेमचन्द शर्मा, सुशील कुमार चोटवानी एवं महेश कुमार शर्मा उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ