Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंतोत्सव : विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया बसंतोत्सव

विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओ को किया पुरस्कृत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मौसम परिवर्तन एवम बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत कर प्रकृति के स्वरूप को जानना ही आनंद का दूसरा नाम है । इसलिए हर उत्सव को उल्लास व उमंग के साथ मनाना चाहिए। उत्सव मनाने से मन तन में आनंद का संचार होता है । उक्त उद्धार विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने महिला मंडल द्वारा वैशालीनगर स्थित वृन्दावन गार्डन में आयोजित बसंत महोत्सव के दौरान कहे । 

इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पीले रंग की पोशाक पहन कर कार्यक्रम में शामिल हुई । महिलाओ ने बसंत के ऊपर गीत गाये। गानों पर नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बनाया । महिलाओं ने श्रेष्ठ ड्रेस, श्रेष्ठ माला, गजरा, सहित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते ।  इससे पूर्व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सांस्कृतिक सचिव अमिता बोरा विजय ने सभी का स्वागत किया । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

ये रहे विजेता :-  

श्रेष्ठ गायन -  पुष्पा व माया, श्रेष्ठ ड्रेस - उषा, श्रेष्ठ डांस - नेहा, श्रेष्ठ माला व गजरा - संध्या

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ