Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य शुरू

हर दिन होगा 480 जनों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान में आयोजित पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य सोमवार से राजस्व मंडल परिसर में आरंभ हुआ। इस कार्य के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादन के लिए मंडल प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

राजस्व मंडल निबंधक भंवर सिंह सांदू ने बताया कि सत्यापन का कार्य आगामी 31 मार्च तक चलेगा जिसमें राजस्थान के करीब 11000 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

मंडल उपनिबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य के लिए मंडल में कुल 16 दल गठित किए गए हैं जिन पर प्रतिदिन 480 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन रोल नंबर के क्रम से किए जाएंगे। प्रत्येक दल प्रतिदिन 30 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच करेगा। मंडल परिसर में अभ्यर्थियों के बैठने के लिए छाया पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अभ्यर्थियों से कोविड-19 के अनुरूप सुरक्षा उपायों के साथ प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु उपस्थित होने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ