Ticker

6/recent/ticker-posts

रामचरण जयंती पर आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य की रामचरण जयंती 14 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि समाज के आराध्य महाप्रभु की 302 वीं जयंती प्रत्येक गांव, कस्बों, शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी। मंडल की प्रदेश सचिव शारदा विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर आमजन में रामचरण महाराज की शिक्षा, दीक्षा, दर्शन एवम उपदेश का व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक मंत्री अमिता बोरा ने बताया कि रामचरणजी महाराज की जीवनी, भक्ति, शिक्षा, रामस्नेही सम्प्रदाय पर विभिन्न आयु वर्गों में निबंध, नारा लेखन, भजन, कविता आदि प्रतियोगिताएं सुंदर विलास स्थित मॉडल सी से गर्ल्स स्कूल में आयोजित की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ