Ticker

6/recent/ticker-posts

URS 2022 : ख्वाजा के दर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की ओर से चादर पेश


ओएसडी राजीव दत्ताने चादर पेश कर अकीदत के फूल चढ़ाए


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
 अजमेर में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें सालाना उर्स के अवसर पर दरगाह में मखमली चादर एवं फूल पेश किए गए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की ओर से सोमवार को उनके ओएसडी राजीव दत्ता ने दरगाह शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। उनके साथ दीनू मुरजानी, खान मोहम्मद, मोहन रावत, अनिल तेजवानी, अविनाश मुरजानी, ललित लौंगानी उपस्थित रहे। खादिम फजले मोईनी ने चादर पेश कराई और दस्तारबंदी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ