Ticker

6/recent/ticker-posts

किशनचंद तीर्थदास खत्री बेबस को जयंती पर सिन्धी पंचायत ने किया नमन


प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में नमन                

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में सिन्धी के विख्यात कवि किशनचंद तीरथदास खत्री बेबस को नमन किया गया।

अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्ध के महान कलाकारों और कवि किशनचंद बेबस का जन्म 25 फरवरी 1885 को हुआ था और निधन 23 सितम्बर 1947 को हुआ था। किशनचंद बेबस द्वारा रचित कविताओ और आध्यात्मिक विषयो को सिन्धी भाषा में प्रयोग किया जाता रहा है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा पंडित दामोदर दाधीच और पंडित कमलेश दुबे के नेतृत्व में पूजन किया गया। राधाकिशन दौलतानी, भगवान भागचन्दानी, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी आदि उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ