Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने प्रशासन से ठेले वालो की समस्या से निजात की मांग की

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित बाजार   


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित न्यू मैजिस्टिक यूथ ग्रुप बाजार के व्यापारियों ने नीरज नन्दा की अध्यक्षता में बाजार से ठेले वालो की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। 

नीरज नन्दा ने बताया कि नगर निगम के द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा ठेले वालो के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण ठेले वाले उनकी दुकानों के आगे आकर खड़े हो जाते हैं। और वहां से चलते फिरते सामन बेचने के लिए समझाइश करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी को न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों संरक्षक राजीव तोलानी व वासुदेव आदवानी अध्यक्ष नीरज नन्दा, उपायक्ष सागर खुशलानी, चन्द्र छबलानी, कोषाध्यक्ष दीपक रायसिंधानी, सह कोषाध्यक्ष दीपक पुरसानी, संगठन सचिव गोपाल मनवानी, अशोक पुरसानी, शुभ गुप्ता, उमेश गिदवानी, पिन्टू यादव, जेठानन्द भगतानी, प्रचार सचिव ललित निहलानी, सोनू राजपूत, राहुल सिंह,रवि साजनानी, संजय मार्केट यूथ विंग के अध्यक्ष मितेष निचानी, उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और हरीश वतवानी आदि ने बताया कि ठेले वालो की समस्या से व्यापार करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार अशोक मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा, महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य ने जिलाधीश अंशदीप और नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र सिंह से बाजारों से ठेले वालो को चलते फिरते सामना बेचने के लिए पाबन्द करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ