जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में शनिवार से तीन दिवसीय ई श्रम कार्ड शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ किया गया। इसमें ई श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं साथ ही शिविर में मजदूर वर्ग एवम महिलाओं के केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड बनाए गए।इस दौरान शिविर संयोजक राम तोलानी ने बताया कि क्षेत्रीय वार्ड पार्षद पायल जान्यानी, नरेंद्र फीथानी, सुनील संभवानी के सहयोग से यह चल रहे शिविर 14 फरवरी तक चलेगा।
इस शिविर में चतुर दास, हेमंत जान्यानी मंघानी, जय कृपलानी, जेठानन्द लालवानी, नवाब खान, मेघना यादव, अनुकुमारी, इरशाद खान जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ