Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता का समापन समारोह आयोजित



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता का समापन समारोह शुक्रवार को ग्राम गनाहेड़ा (पुष्कर) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आमजन को डिजीटल बैंकिंग के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए गए वित्तीय साक्षरता अभियान का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेडा पुष्कर में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रिजर्व बैंक की महाप्रबंधक एवं कार्यालय प्रभारी लामनेईचोंग चोंगलोई ने डिजिटल चुनो-सुरक्षा के साथ विषय पर जानकारी देते हुए उपस्थित जन समूह एवं विद्यार्थियों को डिजिटल लेन-देन एवं उत्पादों के बारे में विस्तार से बताते हुए डिजिटल चुनने के लिए प्रेरित किया।

रिजर्व बैंक से महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग जयपुर के डॉ. मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में सहज रूप में वित्तीय साक्षरता की व्याख्या करते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से लेन-देन के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजकएवं महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा के श्री एम.एस. महनोत ने लोगों को बैंकों के साथ जुड़कर ऋण समय पर चुकाने एवं वित्तीय अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों को आरसेटी से विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने तथा बाद में अपना स्वरोजगार अथवा उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण सुविधा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आर.सी. गग्गड़ ने ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोगों को बैंक की मदद से आगे आकर आर्थिक विकास की ओर अग्रसर होने के लिए आह्वान किया। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जी.एल. निर्वाण द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड अजमेर शिल्पी जैन, क्षेत्रीय प्रमुख (भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक), आरसेटी निदेशक सौरभ गुप्ता एवं सभी बैंकर्स जिला समन्वयक ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों, बीसी, एफएलसी, सीएफएल, आरसेटी द्वारा आयोजित स्टॉल तथा मुद्रा रथ का निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया। पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रिजर्व बैंक की थीम के अनुसार रेत से कलाकृति बनाकर डिजिटल चुनने का संदेश दिया। विद्यार्थियों एवं राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थी करण, पार्वती रावत एवं पूजा नाथ को उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम देने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक एवं अतिथियों द्वारा आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन रिजर्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कच्छावा एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक जे.पी. मीणा ने किया। कार्यक्रम में प्रधान महेंद्र सिंह कड़ैल, ग्राम सरपंच लीला देवी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हबीब खां ने भी अपने विचार व्यक्त किए। रिजर्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कच्छावा एवं एसएलबीसी सहायक महाप्रबंधक आलोक सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ