Ticker

6/recent/ticker-posts

नियमित सूर्य नमस्कार से शरीर सदैव स्वस्थ रहेगा - दौलतराम थदानी


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। श्री झूलेलाल सेवा मंडली एवम भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बाल संस्कार शिविर झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में आज सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव में देशभर में चल रहे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत रविवार को योगाचार्य दौलतराम थदानी ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए परिवार में नियमित सूर्य नमस्कार करते रहने की प्रेरणा दी बच्चों में सूर्य नमस्कार की जानकारी व मंत्रों का उच्चारण कर ज्ञान प्राप्त किया गया सूर्य नमस्कार से हमारा शरीर सदैव स्वस्थ रहता है। 

साप्ताहिक सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी,सभा के अध्यक्ष किशन केवलाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति की समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।  वरिष्ठ शिक्षिका  मंजू लालवानी, ज्ञानी मोटवानी,पुष्पा शिवनानी, सिंधी संगीत, नृत्य, भगत, योगा एवं सिंधी अक्षरों का प्रशिक्षण दिया गया । पुरुषोत्तम जगवानी, शंकर टिलवानी ने सिंधी ज्ञान वर्धक बातो का प्रशिक्षण दिया । यह निशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में आयोजित होता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ