अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान सरकार की ओर से राजकार्यों के समय पर निष्पादन को लेकर तहसीलदार के रिक्त पदों को भरने की दिशा में 248 नायब तहसीलदार व 11 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर पातेय वेतन के आाधार पर तहसीलदार के रिक्त पदों पर कार्य व्यवस्थार्थ पदस्थापन किया गया है। मंडल निबंधक भंवर सिंह संदू ने बताया कि प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के पद पर पदस्थापन हेतु स्क्रीनिंग की गई है इसे किसी भी रूप में तदर्थ अथवा नियमित पदोन्नति की श्रेणी में नहीं माना जाएगा।
0 टिप्पणियाँ