अजमेर (AJMER MUSKAN)। अपनी सुरीली आवाज से विश्वविख्यात स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उनके प्रशंसकों में शोक छा गया है। जिससे भी उनके निधन की सूचना मिली वह आहत हो गया। हर किसी ने दुख प्रकट किया।
सिन्धी साहित्य ऐं कल्चरल सोसाइटी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के प्रचार सचिव एमटी वाधवानी ने कहा कि गायकी के क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया है। लता मंगेशकर जैसी गायिका इस दुनिया में नहीं हो सकती। अध्यक्ष सुंदर मटाई ने कहा कि उनके निधन से दिल आहत है। लता मंगेशकर के कंठ में साक्षात सरस्वती का वास था अब उनके गीतों के सहारे उनकी यादों को अपने दिलों में बसाए रखेंगे। समिति ने स्वर कोकिला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ