अजमेर (AJMER MUSKAN) । कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत रोको टोको मास्क पहनाओं कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आगरा गेट चौराहा पर आमजन को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर आम नागरिकों को मास्क पहनने एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की समझाईस की गई ।
क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गांधी दर्शन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल बाहेती एवम विशिष्ट अतिथि सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कोरोना से बचाव के लिए बार बार हाथ धोने एवं 2 गज दूरी बनाए रखने की समझाइश की। उन्होंने आमजन को वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर लायन सुदेश शर्मा, लायन गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, अजीत चौहान, नवल शर्मा, सुरेश सोनी सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ