Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्टेशन पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान

आर पी एफ ने भी रेलवे एक्ट में 10 पकड़े 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर मंगलवार को अजमेर स्टेशन  पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत द्वारा दिए गए निर्देश के अन्तर्गत मंडल वाणिज्य प्रबंधक जय प्रकाश व सहायक वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के नेतृत्व में अजमेर स्टेशन तथा विभिन्न ट्रेनों में सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत कुल 702  बिना टिकट यात्रा के मामलों से 3,86,180 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई।

इसी प्रकार मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ के निर्देश पर रेल परिसर व ट्रेनों में नियमविरुद्ध गतिविधियों में लिप्त 10 लोगों को रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में पकड़ा गया | रेलवे एक्ट की धारा 141 के अन्तर्गत चैन पुलिंग के 4 मामले पकड़े गए, रेलवे एक्ट की धारा 156 के अन्तर्गत ट्रेन के गेट पर यात्रा का 1 मामला, रेलवे एक्ट की धारा 147 के अन्तर्गत अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के 3  मामले और ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के 2 मामले पकड़े गए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ