Ticker

6/recent/ticker-posts

रजनी गंगवानी को नेट जेआरएफ में 99.84 प्रतिशत आने पर सिन्धी पंचायत ने दी शुभकामनाएं


अनेक सिन्धी संगठनो ने पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के नेतृत्व में दी शुभकामनाऐं       

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी समाज की होनहार बेटी रजनी गंगवानी निवासी पंचवटी ने नेट जेआरएफ एग्जाम में राजनीति विज्ञान विषय में 99.84 प्रतिशत अंक लाने पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, अजयमेरू सेवा समिति अजमेर, प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर, हरि ओम काॅलोनी सिन्धी पंचायत, सिन्धी शिक्षा विकास समिति, पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल आदि के पदाधिकारियों ने रजनी गंगवानी को और उसके माता पिता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रजनी गंगवानी भीलवाड़ा ने नेट जेआरएफ में 99.84 प्रतिशत अंक हासिल करके अखिल भारतीय स्तर पर 67 वां स्थान प्राप्त किया है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने माता पिता और रजनी को भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक महंत टहलगिरी गोस्वामी, अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, व्याख्याता पूजा हितेश लालवानी, न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप व्यापारिक संघ के अध्यक्ष नीरज नन्दा, संजय मार्केट यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सिन्धी शिक्षा विकास समिति के उपाध्यक्ष रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, अशोक मंगलानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, भगवान वरलानी, जन सेवा समिति के कार्यालय अध्यक्ष गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलानी सहित अन्य ने बताया कि हम सबको चाहिये कि इसी प्रकार बालिकाओ और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ