Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा दीपसिंह के बलिदान से युवा पीढ़ी को भी त्याग की भावना सीखनी जरूरी

अलवर गेट गुरूद्वारे में सिख समागम समारोह का समापन हुआ 

अजमेर (AJMER MUSKAN) गुरूद्वारा श्री दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट में बाबा दीप सिंह सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय धार्मिक कीर्तन एवं सिख समागम का समापन किया गया।

बाबा दीपसिंह सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार समुन्दरसिंह एवं सचिव सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि सिख समाज के सिख समाज के महाबली-महायोद्धा प्रमुख शहीद बाबा दीपसिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रागी जत्थो ने अपने कीर्तन में कहा कि बाबा दीप सिंह ने अपने बलिदान से समस्त विश्व के लोगो को मानवता का पाठ पढ़ाया और युवा पीढ़ी को और हम सबको चाहिये कि उनके जीवन से त्याग की भावना ग्रहण करें। हुजूरी रागी जत्था श्री दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट के द्वारा सत्संग कीर्तन में गुरू का नाम अमुत वेले जपने के लाभ बताये और कहा कि हमे हर वेले गुरू के नाम का सुमिरन करते रहना चाहियें।


सचिव सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम अलवर गेट के गुरूद्वारे के प्रधान दिलबाग सिंह सलूजा एवं सचिव सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि श्रेष्ठ सेवाऐ प्रदान करने वाले समाज सेवियो श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और पार्षद वार्ड 69 अशोक मुदगल, महासचिव रमेश लालवानी,आगरा गेट के प्राचीन गणेश मन्दिर के पंडित घनश्याम आचार्य, आगरा गेट पुलिस चौकी के प्रभारी शिवलाल और सरदार परमजीत सिंह का सिख समागम के सफलता पूर्ण समापन पर गणेश मन्दिर परिसर में माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह प्रदान करके और सरोपा भेंट कर शाॅल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। संगत के लिए समागम के दौरान प्रातः काल एवं सांयकाल चाय नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ