अजमेर (AJMER MUSKAN)। आगामी एक व दो मार्च को पटेल मैदान के पास स्थित हनुमान व्यायाम शाला के स्फटिक महादेव मंदिर पर शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भगवान का विभिन्न फलों एवं गन्ने के रस से पंचामृत रुद्राभिषेक किया जाएगा। शाम 4 बजे श्रृंगार आरती होगी।
व्यायामशाला समिति के सचिव सौरभ बजाड़ बताया कि मंदिर का शिवलिंग स्फटिक का बना हुआ है। पिछले कई सालों से यहां नियमित शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। पंडित बसंत कुमार शास्त्री ने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर मंगलवार एक मार्च को रात्रि 8 बजे से चार पहर की पूजा प्रारंभ होगी। जो सुबह 5 बजे श्रृंगार आरती के साथ संपन्न होगी। स्फटिक महादेव की चार प्रहर पूजा में अजमेर के अलावा बाहर के भी भक्त कार्यक्रम में भाग लेने आते हैं। कार्यक्रम में 11 पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक रूद्री पाठ भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ