कैंसर लाईलाज नहीं, सावधानी की जरूरत
अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व केंसर दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने एवम फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैंसर यूनिट के डॉ धीरज डागा ने कहा कि कैंसर लाईलाज नही है लेकिन समय रहते प्रारम्भिक लक्षण पर ही उपचार शरू हो जाये तो इसका इलाज सम्भव है । समुचित खानपान, व्यायाम एवम अच्छी दिनचर्या से कैंसर को हरा सकते है । सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के साथ ही कैंसर के मरीजो की संख्या में कमी लाना प्राथमिकता होनी चाहिए । इसके लिए कैंसर के लक्षण, परीक्षण, उपचार, निदान के लिए जागरूक रहना होगा ताकि रोग के प्रथम लक्षण पर ही उपचार हो जाये ।
कार्यक्रम संयोजक लायन सुदेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर वार्ड को गुब्बारे एवम रंग बिरंगी फ़रियो से सजा कर सकारात्मक माहौल बनाया गया । क्लब सदस्यों ने मरीजो को फूल देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की । उनसे संवाद कर उनकी होंसला अफ़ज़ाई की गई । अंत मे डॉ नरेंद्र शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ