Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : 590 किलोग्राम घी एवं 19757 किलोग्राम रिफाईण्ड पॉम ऑयल को अग्रिम आदेशों तक सीज

एक फर्मं से लिए नमूने, होगी जांच


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सोमवार को की गई कार्यवाही में नसीराबाद की एक फर्म पर जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिले में एक फर्म पर कार्यवाही की गई। एम.के. फूड्स जाट मौहल्ला नसीराबाद से घी के 3 एवं रिफाईण्ड पाम ऑयल का एक नमूने लिए गए। सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अजमेर को भिजवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित भरत संगतानी की अभिरक्षा में 590 किलोग्राम घी एवं 19757 किलोग्राम रिफाईण्ड पॉम ऑयल को अग्रिम आदेशों तक सीज किया गया है। समस्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ