Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब अजमेर में शनिवारीय संगीत महफिल


अजयमेरु प्रेस क्लब  की शनिवारीय संगीत महफिल में मेहमान कलाकार के रूप में दरगाह थाने के सी.आई. दलवीर सिंह ने की शिरकत


दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने अजयमेरु प्रेस क्लब में सुनाएं एक से बढ़कर एक गीत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में हर सप्ताह होने वाली गीत संगीत की महफिल में शनिवार को मेहमान कलाकार के रूप में दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। क्लब अपने कार्यक्रमों के तहत हर माह एक मेहमान कलाकार को आमंत्रित करता है  दलबीर सिंह को बचपन से ही गीत संगीत का शौक है। उन्होंने मुकेश के दो बेहतरीन नगमे जाने कहां गए वो दिन, हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गाएगा, जगजीत सिंह की गजल आपके दिल ने आवाज दी हम आ गए, महेंद्र कपूर का गीत दिल ही दिल मे ले लिया दिल मेहरबानी आपकी, ये माना मेरी जां मोहब्बत, जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारों आदि गीत गजल मधुर आवाज में सुनाएं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के गीत संगीत प्रेमी सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ