Ticker

6/recent/ticker-posts

सतीश रोहरा ने सिन्धालाजी स्थापना करके सिन्धियत का केन्द्र स्थापित किया : ज्योति तोलानी


सतीश रोहरा के स्मृति दिवस के अवसर पर प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में आयोजन 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संयुक्त तत्वावधान तत्वावधान में सिन्धी भाषा विशेषज्ञ और सिन्धी भाषा, संस्कृति, सभ्यता और उससे सम्बंधित संतों महात्माओं, दरबारों, लेखको, साहित्यकारो, कलाकारों, समाजसेवियों, कवियो, नाटककारो और अन्य सम्बंधित सामग्री और उसके अध्ययन के लिए केन्द्र सिन्धालाजी की आदिपुर में स्थापना करवाने वाले डॉ.सतीश कुमार रोहिडा के स्मृति दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद  ज्योति तोलानी ने प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में कहा कि डॉ.सतीश रोहरा ने सिन्धालाजी की स्थापना करके सिन्धयत का केन्द्र एक स्थापना की।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में आयोजित पूजन कार्यक्रम में महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सिन्धी भाषा के अनेक विद्वान हुए है उनका स्मरण करना हमारी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त करता है। रमेश लालवानी ने बताया कि सतीश रोहरा का जन्म 15 अगस्त 1929 को सिंध के दादू में हुआ था। और निधन 24 फरवरी 2021 को हुआ था।इस अवसर पर पूजन आरती पंडित दामोदर दाधीच और कमलेश दुबे द्वारा सम्पन्न करवाया गया। प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणदास दौलतानी, गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, वासदेव, राधाकिशन दौलतानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी ने मन्दिर परिसर में लगर प्रसादी का वितरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ