अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में सिन्धी भाषी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास की स्मृति दिवस के अवसर पर नमन किया गया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में आयोजित पूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि सिन्धी भाषा के अनेक विद्वान हुऐ है जिनमें से पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास भी एक थे। उन्होने सिन्धी भाषा के लिए भी और न्याय के क्षेत्र में अपनी सेवाऐ प्रदान की। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राणा भगवानदास का जन्म 20 दिसम्बर 1942 को लारकाणा जिले के नसीराबाद वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था और निधन 23 फरवरी 2015 को हुआ था। अजममेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि सिन्धी समाज में अनेक महान लोग हुए हे जिन्होने समाज का नाम रोशन किया। सिन्धी पंचायत अजमेर के ताराचन्द लालवानी, गोविन्द लालवानी, किशोर मंगलानी, रमेश लालवानी, ज्योति तोलानी, राजेश झूरानी आदि ने नमन किया।
0 टिप्पणियाँ