अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व में पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अजमेर मंडल से संबंधित एक ट्रेन को डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया था लेकिन फिलहाल नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य स्थगित कर दिए जाने के कारण ट्रेन नंबर - 19032 योगनगरी ऋषिकेश - अहमदाबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रस्थान 4 से 11 फरवरी तक का संचालन वाया महेसाणा - कलोल - गांधीनगर राजधानी - साबरमती होकर ही किया जाएगा, डायवर्ट नही किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ