राज्य के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीआईएलआरएमपी योजना की समीक्षात्मक बैठक 24 फरवरी को अपराहन 3 बजे से आयोजित होगी।
मंडल के कार्यकारी निबंधक भंवर सिंह सान्दू ने बताया कि इस बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव, राजस्थान के सभी संभागों से संभागीय आयुक्त, भू प्रबंध आयुक्त, सभी जिला कलेक्टर एवं प्रोजेक्ट से जुड़े हुए अन्य अधिकारी, कार्यकारी एजेंसीज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उप निबंधक भावना गर्ग ने बताया कि बैठक में ऑनलाइन से शेष रही तहसीलों, डिजिटाइजेशन ऑफ क्रेडस्टल मैप कार्य, ऑनलाइन के लिए गांवों के सर्वे या री-सर्वे की आवश्यकता, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम कार्य के तहत चतुर्थ चरण हेतु 230 तहसीलों में स्कैनिंग कार्य की स्वीकृति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवम प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ