Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर : अमीशा विजरानी किया अभिनंदन

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा किया गया अभिनन्दन        


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर की युवती अमिशा विजरानी पुत्री महेश विजरानी के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में रूचि दिखाते हुए अजमेर की प्रथम सिन्धी युवती के रूप में पत्रकार के रूप में पुष्कर केसरी न्यूज चैनल की संवाददाता बनने के अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा सिन्धी पंचायत अजमेर के नेतृत्व में अभिनन्दन किया गया।

आशा गंज स्थित पुष्कर केसरी के कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक रामचन्द विजरानी ने माला पहनाकर अमीशा को आर्शीवाद प्रदान किया।सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिन्धी समाज की अजमेर की प्रथम युवती है जो कि पत्रकारिता के क्षत्रो में जुड़कर आगे बढ़ना चाहती है हम इसके उजवल भविष्य की कामना करते है। रमेश लालवानी, दिलीप कुमार, प्रियेश लालवानी, किशोर विधानी, महेश कुमार आदि पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने माता पिता और अमीशा विजरानी को पूज्य झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर, साहित्य प्रदान करके और समृति चिन्ह प्रदन करके सम्मानित किया। सबने हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मानमल गोयल, गोविन्द लालवानी, सरदार गोपाल सिंह लबाणा, गोविन्द सिंह लबाणा, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक महंत टहलगिरी गोस्वमी,अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप व्यापारिक संघ के अध्यक्ष नीरज नन्दा, संजय मार्केट यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, ज्योति तोलानी सहित अन्य ने बताया कि हम सबको चाहिये कि इसी प्रकार बालिकाओ और महिलाओ को समाज में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते रहे और उनको आगे बढ़ने में निरंतर सहयोग करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ