Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी पंचायत अजमेर ने महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टीम में चयन पर यास्तिका भाटिया को दी शुभकामनाएं

अनेक सिन्धी संगठनो ने पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के नेतृत्व में दी गई शुभकामनाएं       

पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर ने यास्तिका भाटिया को दी शुभकामनाएं

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम  वर्ल्ड कप टी 20 न्यूजीलैण्ड में खेला जाना है उसमें चयन किये जाने पर यास्तिका भाटिया को पूज्य सिंधी पंचायत और अनेक सिंधी संगठनों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कतरते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

लेफ्ट हैंड क्रिकेट खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ऑलराउंडर है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि यास्तिका भाटिया जो कि गुजरात बड़ोदरा मूल की है पिछले साल 2021 के अक्टूबर से वर्ल्ड कप में चयनित होने से भारतीय महिला खिलाड़ी टीम में भारत का नाम रोशन कर रही है।              

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो ने यास्तिका भाटिया के माता पिता को भी हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए यास्तिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक महंत टहलगिरी गोस्वामी, अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप व्यापारिक संघ के अध्यक्ष नीरज नन्दा, संजय मार्केट यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, भगवान वरलानी, जन सेवा समिति के कार्यालय अध्यक्ष गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलानी सहित अन्य ने बताया कि हम सबको चाहिये कि इसी प्रकार  बालिकाओं और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ