अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के सम्भाग 2 के क्षेत्रीय सलाहकार समिति की तृतीय बैठक आदर्शनगर स्थित गार्डन में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । सभी से सदस्यता वर्द्धि, माय एलसीआई एप पर सेवा गतिविधियां डाउनलोड करने, ओरिएन्टेशेन, नेतृत्व विकास पर पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्षेत्र 3 में आने वाले सभी क्लब्स के सेवा कार्यो एवम गतिविधियों की जानकारी लेने एवम भावी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए उक्त ज़ोन एडवाइज़री मीटिंग आयोजित की गई ।
लायन आभा गांधी ने सभी से सदस्यता वर्द्धि, माय एलसीआई एप पर सेवा गतिविधियां डाउनलोड करने, ओरिएन्टेशेन, नेतृत्व विकास पर विस्तार से बताते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी । मीटिंग में लायंस क्लब वेस्ट, सिटी व पृथ्वीराज के पदाधिकारी शामिल हुए एवम अपनी रिपोर्ट पेश की । मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने क्लब्स द्वारा किये गए सेवा कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया । क्लब पदाधिकारियों के प्रश्नों का जबाब देकर एवम शंकाओं का समाधान किया गया ।
इस अवसर पर लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश सोमानी, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन मुकेश गर्ग, लायन सुदेश शर्मा, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेंद्र गाँधी, लायन प्रदीप बंसल सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ