Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वेबीनार आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं (CWSN) हेतु परीक्षाओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, अतिरिक्त जिला समन्वयक, समग्र जिला अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों की वेबीनार शुक्रवार को आयोजित की गई। 

बोर्ड के निदेशक (शैक्षिक) ओमप्रकाश शर्मा ने इस वर्ग के परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और शिथिलन पर पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन एवं विडियो के माध्यम से राज्य के शिक्षा अधिकारियों और इस वर्ग के विद्यार्थियो के लिए कार्यरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं (CWSN) को परीक्षाकाल में अतिरिक्त समय प्रतिघण्टा 20 मिनट, पूरक परीक्षा के समय अतिरिक्त अवसर, स्कैच पेन का उपयोग, मॉडिफाइड आंसर बुक, गणितीय डायग्राम एवं नक्शों में छूट (V.I) हेेतु, साइन लेंग्वेज इन्टरप्रेटर, ब्लैक बोर्ड पर आवश्यक निर्देश (H.I) हेतु, तृतीय भाषा विषय की अनिवार्यता से छूट, उपस्थिति गणना में छूट, मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान छूट और परीक्षा शुल्क में छूट राजस्थान बोर्ड के स्तर पर दी जा रही है। 

उन्होंने बताया विशिष्ट दिव्यांग श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए मैगनिफाईंग ग्लास के उपयोग की अनुमति (L.V) हेतु, M.R श्रेणी के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान 2 रेस्ट ब्रेक 5-5 मिनट, विशिष्ट दिव्यांगता के प्रकरणों में उत्तीर्णता अंकों में छूट राजस्थान बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही है। संस्था प्रधानों की सुविधा हेतु हैल्प लाईन नम्बर एवं मेल एडेªस उपलब्ध कराये गये ताकि CWSN बालक-बालिकाओं को इन प्रयासों का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

बैठक में वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, उप निदेशक (जनसम्पर्क)-राजेन्द्र गुप्ता, निदेशक (शैक्षिक)-ओमप्रकाश शर्मा, व.स.निदेशक (शैक्षिक)-अब्दुल जब्बार, सहायक निदेशक (गोपनीय) -रमेश जैन, उप निदेशक (परीक्षा प्रथम) -राकेश माथुर, अर्पण चौधरी, प्रधानाचार्य अंध विद्यालय, अजमेर, अशोक शर्मा, व्याख्याता, अंध विद्यालय, अजमेर, जयराम मीणा, प्रधानाध्यापक, अजमेर व समस्त जिलों के शिक्षा अधिकारी एवं संस्था प्रधान भी वेबीनार से जुड़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ