Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : मदार डिपो में एच आर एम एस तथा अन्य परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल पर शनिवार को मंडल के कोच केयर कॉम्प्लेक्स मदार (मदार डिपो) पर एचआरएमएस एवं अन्य परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन  किया गया । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी की उपस्थिति में मंडल के कल्याण निरीक्षकों व कार्मिकों द्वारा  प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में 124 रेल कर्मचारियो की समस्याओं व शिकायतों में से 116 का  निवारण शिविरस्थल पर ही कर दिया गया, शेष का निवारण भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा।

मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में रेल कर्मचारियों के लिए विकसित किए गए एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं । 11 फरवरी को मंडल कार्यालय अजमेर में इसी प्रकार का कैंप आयोजित किया गया था। आगामी 14 फरवरी को रेलवे स्टेशन अजमेर पर यह शिविर आयोजित किया जाएगा। 

इस प्रणाली को रेलवे कर्मचारियों को अपने वेतन वृद्धि, पदोन्नति और परिवार के रिकॉर्ड आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया  है| इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक  कार्यों में पारदर्शिता लाना, साथ ही कर्मचारियों की सेवा रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक बनाना है, जिससे कर्मचारी अपनी सेवा एवं सुविधा संबंधी जानकारी स्वयं देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ