इण्डियन रेल्वे स्टोर्स सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारी एस.के बावेजा द्वारा विशेष
अनेक पदों पर रहकर कर चुके है रेल्वे राजस्व में बढ़ोतरी-रेल्वे बोर्ड स्तर पर सम्मानित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय प्रशासनिक सेवा की एलाईड सर्विसेस की इण्डियन रेल्वे स्टोर्स सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारी एस.के.बावेजा ने वरिष्ठ नागरिक रमेश लालवानी को साक्षात्कार वार्ता में बताया कि रेल का सफर अन्य साधनो की यात्रा से आसान और प्रत्येक तबके महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक, गरीब, अमीर, छेटे, बड़े, विकलांग, बीमार सबके लिए सुविधाजनक होता है। अजमेर रेल्वे के मुख्य भण्डार कार्यालय में पदस्थापित एस.के.बावेजा पूर्व में भी जोधपुर, जयपुर, भगत की कोठी, अजमेर सहित अनेक स्थानो पर पदस्थापित रहकर रेल्वे के राजस्व बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर चुके है।
उल्लेखनीय है कि रेल्वे के कारखानों को कोच वैगन एवं डीजल इंजन और विद्युत इंजन, डेमू, ईएमयू आदि के निर्माण व मरम्मत के उत्पादन हेतु प्रयोग किये जाने वाले माल की खरीद रेल्वे के भण्डार विभाग द्वारा की जाती है और जो भी रेल का माल कबाड़ के रूप में रेल विभाग द्वारा बेचान किया जाता है। उसका निपटारा भी रेल्वे के भण्डार विभाग द्वारा ही किया जाता है। इण्डियन रेल्वे स्टोर्स सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारी एस.के बावेजा द्वारा पूर्व में भी अजमेर पर पदस्थापित रहते हुए रेल्वे के कबाड़ के विक्रय में लक्ष्य टार्गेट से अधिक मात्रा की बिक्री करके रेल्वे के राजस्व में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस कारण एस.के.बावेजा को रेल्वे बोर्ड स्तर पर नकद राशि और प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है।
रेल्वे के अधिकरियों सहायक सामग्री प्रबंधक लोको शैलेश माथुर, सहायक सामग्री प्रबंधक डीजल लोको भूपेन्द्र सिंह बेस, सहयक सामग्री प्रबंधक सामान्य भण्डार ओ.पी.पलासिया, रेल्वे सिन्धू सभा के महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य ने इण्डियन रेल्वे स्टोर्स सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारी एस.के बावेजा के द्वारा अजमेर के रेल कारखानो के उत्पादन कार्य में भण्डार विभाग के द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण योगदान के सम्बंध में किये जाने वाले सराहनीय योगदान और कोरोना काल में कोविड जांच उपकरणो विशेष रेल कोचो के निर्माण कार्य के सम्बंध में बताया कि रेल उद्योग भारत का सबसे विशाल उद्योग है और अजमेर के कारखानों का उनमें महत्वपूर्ण योगदान है।
0 टिप्पणियाँ