Ticker

6/recent/ticker-posts

पल्स पोलियो अभियान कल, 218 बूथों पर पिलाएंगे दवा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में रविवार 27 फरवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। पोलियो वायरस का केस नही पाए जाने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा देश को दिनांक 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। अजमेर में 218 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि यद्यपि भारत देश तो पोलियो मुक्त हो चुका है फिर भी देश को निरंतर पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए 27 फरवरी से एक मार्च तक (तीन दिवसीय) पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रथम दिवस बूथों पर एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस पर गठित टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर पल्स पोलियो दवा पिलाई जाएगी। अजमेर जिले के 0 से 5 वर्ष के अनुमानित 461035 बच्चो को बाईवेलेन्ट ओरल पोलियो की 2 बूंद पिलाकर प्रतिरक्षित किए जाने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाकर स्वयं सेवी संस्थानों और नर्सिंग कॉलेज व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभियान के तहत प्रथम दिवस बूथ पर दवा पिलाने की गतिविधियां प्रारम्भ की जाएगी। इसमें अजमेर जिले में 2184 बूथों पर नियुक्त 6642 वैक्सीनेटर, 267 ट्रांजिट टीमों में नियुक्त 534 वैक्सीनेटरों, 105 मोबाईल टीमो में नियुक्त 210 वैक्सीनेटरों द्वारा कार्य किया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेटरों के सुपरविजन के लिए 1052 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ