आस्ट्रेलिया की डेकन यूनिवर्सिटी द्वारा 55 प्रतिशत छात्रवृति
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर की 12 कक्षा की छात्रा शरन्या बिजलानी पुत्री चन्दना और संजय बिजलानी को आस्ट्रेलिया की डेकन यूनिवर्सिटी में बीए में साइक्लाॅजी विषय में डेकन विश्वविद्यालय द्वारा 55 प्रतिशत छात्रवृति प्रदान करके प्रवेश प्रदान किये जाने के उपलक्ष में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने शरन्या और उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक महंत टहलगिरी गोस्वमी, अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप व्यापारिक संघ के अध्यक्ष नीरज नन्दा, संजय मार्केट यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, जन सेवा समिति के कार्यालय अध्यक्ष गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलानी सहित अन्य ने बताया कि हम सबको चाहिये कि इसी प्रकार बालिकाओ और महलाओं को समाज में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते रहे।
0 टिप्पणियाँ