Ticker

6/recent/ticker-posts

कलश यात्रा के साथ प्रतिष्ठापन महोत्सव प्रारंभ, 51 महिलाओं ने भाग लिया

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री नवदुर्गा नौसर माता मंदिर में, आज श्री गौरीश्वर  देवालय प्रतिस्थापन महोत्सव का पीठाधीश रामकृष्णा देव एवम साधु संतों के सानिध्य में कलश यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप स्मारक से हुआ ।  जिस

में 51 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा बड़े उत्साह बेंड बाज़ों व वाद्य यंत्रों के साथ भाग लिया । 

प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कलश यात्रा श्री नौसर माता मंदिर में आई । जंहा पूजा स्थल पर 51 कलश को सुव्यवस्थित ढंग से रखा गया, इनका जल सहस्त्रधारा में प्रयोग किया जाएगा । इसके पश्चात सभी देवताओं का पूजन कर नव दुर्गा की आरती की गई ।  भगवान शिव परिवार की पूजा कर गौरीश्वर प्रभु को जलाधिवास कराया गया। जिसमें अनेक भक्तों ने लाभ लिया । श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को अग्निस्थापना के साथ हवन पूजन होगा । तत्पश्चात गणेश सहस्त्रातना मावती किया जायेगा । शिवपरिवार की मूर्तियों को शुद्धिकरण के लिए अन्न, पुष्प एवम मिष्ठान के साथ अधिवास कराया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ