Ticker

6/recent/ticker-posts

नवनियुक्त उपप्रान्तपाल का पदस्थापना समारोह भीलवाड़ा में



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 नवनियुक्त उपप्रान्तपाल प्रथम व द्वितीय का पदस्थापना समारोह शनिवार को सांय 6.15 बजे भीलवाड़ा के मंगरोप रोड स्थित श्रीलोक हेरिटेज रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा । 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा सिटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस समारोह "अधिष्ठापन"  की अध्यक्षता प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी करेंगे । पदस्थापना अधिकारी लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया होंगे । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि नवनियुक्त उपप्रान्तपाल प्रथम लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा एवम उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन डॉ संजीव जैन , जोधपुर को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन शिवप्रकाश झंवर के अनुसार कार्यक्रम संयोजक लायन गजानंद बजाज को बनाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ