Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि उत्सव पर शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि उत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को गजवानी निवास पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अजमेर सम्भाग की संचालिका शांता दीदी द्वारा झंडारोहण किया गया।

नानक गजवानी ने बताया कि ब्रह्मकुमारी काजल दीदी, रेनू दीदी, रानी दीदी व लवी दीदी की उपस्थिति में सभी ब्रह्मकुमार और ब्रह्मकुमारीयो को सम्बोधित करते हुए शांता दीदी ने कहा कि रोजाना सुबह शाम मेडिटेशन करने से इंसान की आत्मिक शक्ति बढ़ती है, प्रत्येक इंसान को परमपिता परमेश्वर शिव का ध्यान करना चाहिए।

बाबा में ध्यान लगाने के लिए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय द्वारा सात दिवसीय निशुल्क कोर्स भी कराया जाता है, जिसे कोई भी अपने आसपास की ब्रह्मकुमारी केंद्र पर कर सकता है।

आज के कार्यक्रम में निर्मला, जानू, वर्षा, मीना, कशिश, रेनू, जया, लवी, निल, यश, रमेश, देवीदास, नानक गजवानी व अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ