Ticker

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय विद्यालय संगठन : कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन 21 मार्च तक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन 28 फरवरी से 21 मार्च के मध्य कराया जा सकता है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी सुबह 10 बजे से 21 मार्च शाम 7 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट और मोबाइल ऎप दोनों के माध्यम से केवीएस ऑनलाइन एडमीशन डोट केवीएस डोट जीओवी डोट इन से प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी अनिवार्य है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा एक में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक मोबाइल ऎप केवीएस ऑनलाइन एडमीशन डोट केवीएस डोट जीओवी डोट इन स्लेस एप पर उपलब्ध है। कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण 8 अप्रेल सुबह 8 बजे से 16 अप्रेल शाम 4 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। केवीएस वैबसाइट केवीेसंगठन डोट एनआईसी डोट इन पर उपलब्ध समय सारणी के अनुसार कक्षा ग्यारह के लिए आवेदन प्रपत्र संबंधित विद्यालय की वैबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2022 से होगी। कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं के लिए पूर्णतः भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबंधित विद्यालय की ई मेल पर प्रेषित करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ